BY: RAVI BHUTDA
बालोद: दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कोकान क्षेत्र में हाथीयों की उपस्तिथि और नए साल के मद्देनजर रेंज ऑफिसर राजेन्द्र नांदुलकर ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर गश्त बढ़ाने की बात कही हैं। श्री नांदुलकर ने पत्र के माध्यम से थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए कहा हैं कि दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत 31 दिसंबर साल के अंतिम दिन एवं 1 जनवरी नव वर्ष का पहला दिन होने के कारण शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे, ग्रामीण, युवा, सहित सैलानी कोकान क्षेत्र में घूमने आते हैं। चूंकि इस क्षेत्र में हाथियों ने की उपस्तिथि दर्ज हो चुकी हैं। जिसके मद्देनज़र शाम 6 बजे से कोकान क्षेत्र में रोकने गश्त बढ़ाया जाए।
