BY: THE NEWS INDIA
- पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ने की पुरस्कार की घोषणा
दुर्ग : पाटन ब्लाॅक के अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम खुड़मुड़ा में सोनकर परिवार के 04 सदस्यों की हत्या की गई हैं, जिसका रिपोर्ट अमलेश्वर थाना में दर्ज किया गया है। मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। उक्त घटना के संबंध में अज्ञात आरोपी/आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा ने अज्ञात आरोपी/आरोपियों के संबंध में जानकारी देने/गिरफ्तारी कराने पर 30 हजार रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।